महराजगंज में निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन
अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर बिल संशोधन तुरंत वापस लेने के लिए आवाज बुलंद की। मांगों पर पहल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अधीक्षण अभियंता कार्यालय बैकुंठपुर पर प्रदर्शन कर रहे बिजली कर्मचारियों का कहना था कि सरकार इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में संशोधन कर बिजली को निजी हाथों में देने जा रही है, जो जनविरोधी होने के साथ ही श्रमविरोधी है।
संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, ठेका प्रथा समाप्त करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कई वर्ष से संघर्ष कर रही है। लेकिन सरकार उनकी इन मांगों पर पहल करने की बजाय विभाग का निजीकरण करने के लिए एक्ट में संशोधन कर दी है, जो कर्मचारियों का उत्पीड़न है। यदि समय रहते एक्ट में किए गए संशोधन वापस नहीं लिया गया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।